Credit Card Apply 2024 : क्रेडिट कार्ड कार्ड के लिए आप ऐसे कर सकते है आवेदन

Credit Card Apply 2024 : क्रेडिट कार्ड कार्ड के लिए आप ऐसे कर सकते है आवेदन

हम खरीदारी या बिलों के भुगतान के लिए क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का नाम आये दिन सुनते रहते हैं। लेकिन कई लोगों को आज भी नहीं पता हैं कि यह वास्तव में होता क्या है? इसके लाभ और हानि क्या हैं और इसे आप कैसे हासिल कर सकते हैं। तो चिन्ता की कोई बात नहीं है। इस लेख के जरिए हम आपकी मदद करने जा रहे हैं।

इसका इस्तेमाल ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह के लेन-देन के लिए किया जा सकता है और ये कई तरह के एक्स्ट्रा बेनिफिट भी देते हैं। क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हां, अपनी जरूरतों के हिसाब से सबसे अच्छा कार्ड चुनें। क्रेडिड कार्ड के लिए अप्लाई करने से पहले सबसे अच्छे क्रेडिट कार्ड की तुलना कर सकते हैं। अब बात कि आखिर किस तरह के डॉक्यूमेंट्स आपको पहले तैयार कर लेने चाहिए, ताकि तुरंत अप्रूवल मिल जाए और आप इसका लाभ उठा सकें। क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करते समय, जारीकर्ता के आधार पर जरूरी दस्तावेज अलग-अलग भी हो सकते हैं। 

क्या होता है क्रेडिट कार्ड (What is Credit Card)

क्रेडिट कार्ड का अर्थ है – उधारी खाता। बता दें कि यह एक प्लास्टिक का छोटा सा कार्ड होता है। जो एक स्पेशल पेमेंट सिस्टम के मकसद के साथ बैंक ग्राहकों को जारी किये जाते हैं। इस कार्ड की मदद से कोई भी ग्राहक वस्तुओं या सेवाओं को खरीद सकते हैं और उसका भुगतान बाद में कर सकते हैं। बता दें कि इस कार्ड के जरिए आप एक सीमित दायरे तक, अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। यहाँ तक कि विषम परिस्थिति आने पर इससे नकद भी निकाल सकते हैं। इस तरह, जिनके पास क्रेडिट कार्ड (Credit Card) होता है, वे बिना किसी खास परेशानी के बैंक बैलेंस न होने के बावजूद अपनी जरूरतों को पूरी कर सकते हैं। हालांकि, क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल हमेशा विषम से विषम परिस्थितियों में ही करनी चाहिए। नहीं तो इससे भविष्य में आपके लिए तनाव काफी बढ़ सकता है।

क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते हैं? (How many types of credit cards are there)

क्रेडिट कार्ड निम्न प्रकार के होते हैं – 

  • सामान्य क्रेडिट कार्ड
  • फीचर्ड क्रेडिट कार्ड
  • बिजिनेस क्रेडिट कार्ड
  • स्पेशल क्रेडिट कार्ड 

क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड में क्या अंतर होता है? (What is the difference between credit card and debit card)

क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के बीच सबसे बड़ा फर्क यही है कि जब आप डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो पैसे सीधे आपके बैंक अकाउंट से कटते हैं। वहीं यदि आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो ये पैसे आपके प्री-अप्रूव्ड लिमिट से काटे जाते हैं।

क्रेडिट कार्ड के फायदे क्या हैं (Benefits of Credit Card)

क्रेडिट कार्ड से आपके लिए कम बैंक बैलेंस की स्थिति में भी पेमेंट की सुविधा आसान हो जाती है। यहाँ आपको कई ब्याज मुक्त क्रेडिट का भी फायदा मिलता है। इसके अलावा आप कई कैशबैक एंड डिस्‍काउंट्स का भी लाभ उठा सकते हैं।

क्रेडिट कार्ड के नुकसान क्या हैं (What are the disadvantages of credit cards)

क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर आपको अपने बैंक को एक ब्याज शुल्क भरना पड़ता है। जबकि डेबिट कार्ड के साथ ऐसी बाध्यता नहीं है, क्योंक वहाँ बैंक से कोई उधार नहीं ली जाती है। बता दें कि आज लोगों के पास कई बैंक के क्रेडिट कार्ड्स होते हैं। इस वजह से आपके लिये सभी की पेमेंट की आखिरी तारीख को याद रखना थोड़ा चुनौतीपूर्ण होता है और आपकी गिनती डिफॉल्टर के रूप में हो सकती है। ऐसे में क्रेडिट कार्ड आपको कर्ज के भारी जाल में फंसा सकता है और इससे आपका सिबिल स्कोर (CIBIL Score) भी काफी प्रभावित होता है। बता दें कि क्रेडिट कार्ड का बिल चुकाने के लिए आपको करीब 60 दिन का समय मिलता है। 

क्रेडिट कार्ड पर ब्याज कितना लगता है? (How much interest is charged on a credit card)

बता दें कि क्रेडिट कार्ड पर सामान्य तौ पर 2.5 प्रतिशत से 3.5 प्रतिशत ब्याज दर प्रति माह लगता है। लेकिन यह बैंक दर बैंक के अनुसार अलग होता है। 

क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए क्या कागजात चाहिए? (What documents are required to get a credit card)

क्रेडिट कार्ड बनवाने लिए आपको अपने बैंक खाते के साथ ही, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट जैसी कई कागजातों की जरूरत पड़ती है।

सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड कौन सा होता है? (Which is the best credit card)

यदि आप क्रेडिट कार्ड लेने की योजना बना रहे हैं, तो इसके लिए आपकी उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए। बता दें कि क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आपके लिए आय का एक नियमित साधन होना अनिवार्य है और आपकी कोई बुरी Credit History नहीं होनी चाहिए।

क्रेडिट कार्ड के लिए कुछ चुनिंदा विकल्प निम्न हैं –

1. Axis Bank Credit Card
2. Amazon Pay Later
3. ICICI bank lifetime free credit card
4. HDFC Bank Credit Card
5. BPCL SBI Credit Card OCTANE
6. SBI Simply Click Credit Card
7. Citi Premier Miles Credit Card
8. SBI Elite Credit Card
9. YES FIRST Preferred Credit Card

क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं? (How to get a credit card)

आपके पास जिस बैंक का भी खाता है। आप क्रेडिट कार्ड के लिए उसके बेवसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अप्लाई करने के बाद, आपको बैंक के प्रतिनिधि कॉल करेंगे और कुछ जरूरी जानकारी माँगेंगे। इसके बाद आपका बैंक आपका आवेदन स्वीकार कर लेगी और कुछ दिनों के बाद आपको सूचित करेगी। अगर आपके आवेदन को अस्वीकार किया जाता है, तो बैंक द्वारा इसके कारण को भी बताया जाएगा। यदि आप ऑनलाइन बैंकिंग इस्तेमाल करते हैं, तो फिर आसानी से क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें (How to apply for HDFC credit card)

एचडीएफसी भारत के सबसे बड़े निजी बैंकों में से एक है। यह बैंक HDFC Regalia Card, HDFC Diners Club Black Card, HDFC Platinum Times Card, HDFC Titanium Times Card, HDFC Teacher’s Platinum Credit Card जैसे कई प्रकार के क्रेडिट कार्ड को जारी करती है और अपने ग्राहकों को कई आकर्षक छूट देती है।

इसके लिए आवेदन करने का तरीका निम्न है –

1. सबसे पहले https://www.hdfcbank.com/ पर जाएं
2. फिर, ऑनलाइन आवेदन करें पर क्लिक करें।
3. यहाँ आपको ओटीपी के लिए अपना मोबाइल नंबर माँगा जायेगा।
4. ओटीपी आने के बाद, उसे भरें और proceed पर क्लिक करें
5. आगे व्यवसाय, मासिक आय, पता, आदि जैसी जानकारियां माँगी जाएगी।
6. यदि आपके पास क्रेडिट कार्ड है, तो उसके के बारे में बताएं
7. यदि आपने बीते महीनों में आवेदन किया है तो उपयुक्त विकल्प का चयन करें
8. captcha कोड डाले proceed पर क्लिक करें
9. आप अपनी निजी जरूरतों के अनुसार कार्ड की सूची से चयन कर सकते हैं
10. सेलेक्ट अप्लाई करके proceed करें
11. आगे सही विवरण भरें और उसे सबमिट करें
12. आगे बैंक यह जांच करेगा कि आप क्रेडिट कार्ड का लाभ उठाने के पात्र हैं या नहीं।
13. यदि आपने मानदंडों को पूरा किया है, तो आपको आवेदन पत्र के संबंध में एचडीएफसी बैंक की तरफ से आपको कॉल की जाएगी
14. जिसके बाद बैंक से एक प्रतिनिधि आपके घर दस्तावेज लेने आएगा
15. आवेदन स्वीकृत होने के बाद, एक सप्ताह के भीतर संबंधित क्रेडिट कार्ड आपके पते पर पहुंचा दिया जाएगा

क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान कैसे करें (how to pay credit card bill)

बता दें कि आप क्रेडिट कार्ड का बिल NEFT, नेशनल ऑटोमेटेड क्लीयरिंग हाउस (NACH), वीजा-क्रेडिट कार्ड पे, डेबिट कार्ड और इलेक्ट्रॉनिक बिल पेमेंट आदि की मदद से आसानी से कर सकते हैं। बता दें कि आम तौर पर बिल 20-25 दिनों के बीच जनरेट होता है। इस दौरान आपके क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके किए गए सभी ट्रांज़ैक्शन बिल जनरेशन की तिथि पर आपके बिल में जोड़ दिए जाते हैं और आप भुगतान कर सकते हैं।

0% ब्याज पर ₹0 डाउन पेमेंट पर मोबाइल कैसे खरीदें जाने पूरी जानकारी यहाँ से

HDFC Bank Credit Card Click Here
SBI Bank Credit Card Click Here
Axis Bank Credit Card Click Here
ICICI Bank Credit Card Click Here
Join Telegram Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top